बिहारी हूँ

बिहारी हूँ,
मेहनत करता हूँ, पर पंजाब में,
फैक्ट्री लगाता हूँ, पर मौरीसस में,
आईएएस, आईपीएस, नेता खूब बनता हूँ,
और जब शांति से जीना हो तो दिल्ली, बंगलौर, मुंबई शिफ्ट करता हूँ..

बिहारी हूँ,
हर साल छठ में अपने घरवालों से मिलने आता हूँ,
उनको मुंबई, गुजरात, दिल्ली की समृद्धि सुनाता हूँ,
मिलता हूँ बिछड़ो से, कोसता हूँ नेताओं को,
फिर छुट्टी ख़तम, ट्रेनों में ठूस-ठूसा कर प्रदेश लौट जाता हूँ..

बिहारी हूँ,
बुद्ध, महावीर, जानकी से लेकर
चाणक्य, मौर्य, अशोक आर्यभट तक पे इतराता हूँ..
पिछड़ गया हूँ प्रकृति पथ पर,
पर राजेन्द्र, दिनकर, जयप्रकाश की बातों से खुद को खूब लुभाता हूँ..

बिहारी हूँ,
पढ़ लिख कर बिहार छोड़ पलायन का राश्ता चुनता हूँ,
राजनीती भी समझता हूँ पर मैं परदेशी वोट गिरा नही पाता हूँ,
ठगा जा रहा हूँ वर्षों से फिर भी जाति मोह से उपर नही उठ पाता हूँ,
खुद कुछ खास कर नही पाया सो अब नेताओं को दोषी बताता हूँ…

बिहारी हूँ,
मैं इतिहास, भविष्य के मध्य वर्तमान को क्यूँ बुझ नहीं पाता हूँ?

–सन्नी कुमार

14 thoughts on “बिहारी हूँ

Add yours

  1. सत्य वचन , कटाछ, तरक्की, महत्वाकांक्षा, राजनीती , पलायन, काल्पनिक भविष्य•• बहुत सारी भावनाओं का समावेश लगा मुझे ।
    वर्तमान स्थिति को आईना दिखाती हैं ये रचना ।

  2. सत्य वचन , कटाछ, तरक्की, महत्वाकांक्षा, राजनीती , पलायन, काल्पनिक भविष्य•• बहुत सारी भावनाओं का समावेश लगा मुझे ।
    वर्तमान स्थिति को आईना दिखाती हैं ये रचना ।

  3. Reblogged this on Kharauna(खरौना) and commented:

    बिहारी हूँ,
    मेहनत करता हूँ, पर पंजाब में,
    फैक्ट्री लगाता हूँ, पर मौरीसस में,
    आईएएस, आईपीएस, नेता खूब बनता हूँ,
    और जब शांति से जीना हो तो दिल्ली, बंगलौर, मुंबई शिफ्ट करता हूँ..

    1. Yes..and disturbing part is those who can make changes to Bihar are not interested in changing situation..they are shaping metro cities and happy with their 2BHK life, away frm home.. Bihar is nt ready to Learn the right lesson

Feedback Please :)

Blog at WordPress.com.

Up ↑