West Bengal Achieves Training Target In NDLM

The registration of candidates in West Bengal and Haryana has been suspended as the state-wise target has been achieved under NDLM.

West Bengal has registered 3,27,772 beneficiaries, which includes general candidates, ASHA and Anganwadi workers and authorised ration dealers; while Haryana has registered 1,32,397 beneficiaries. Apart from West Bengal and Haryana, Uttar Pradesh and Rajasthan are the other states to achieve their training targets.

Approximately 25 lac people have enrolled for NDLM/Disha Training in which 16 lac people have been trained so far and more than 5 lacs students have been certified. NDLM Training have been suspend till further notice in every state.

 

To Join NDLM Training or other Job Oriented Computer Courses You can contact me.

Thanks
Sunny Kumar

NDLM/DISHA Examinations have been suspended till further notice.

The Digital Saksharta Abhiyan (DISHA) or National Digital Literacy Mission (NDLM) Scheme has been formulated to impart IT training to 52.5 lakh persons, including Anganwadi and ASHA workers and authorised ration dealers in all the States/UTs across the country so that the non-IT literate citizens are trained to become IT literate so as to enable them to actively and effectively participate in the democratic and developmental process and also enhance their livelihood.

Making one person in every family digitally literate is one of the integral components of the Prime Minister ‘s vision of “Digital India”. Till now UP and Haryana has achieved its Training Target and in other states Training centers are working hard to achieve their target but the case in Bihar is Different, here general students registration have been suspended and from last week even examination have been suspended and so interested student are not getting enroll for this promising program.

Through this post i want to request authorities to make things clear whether it will start or not and also i would request students to wait for some time as i am not clear about the future of this program in Bihar.

लौट के बुद्धू घर को आये??

लौट के बुद्धू घर को आये??
ऐसा ही कुछ लग रहा है अपने सन्दर्भ में। सिखने-सिखाने के सफर में आज अपने गाँव पहुँच गया हूँ, उत्साहित भी हूँ और डर भी रहा हूँ… उत्साह है की गाँव को फिर से अपने रंग में रँगने का मौका मिलेगा और डर इसलिए की यहाँ लोग बड़ी जल्दी आपको फ्रॉड कह देते है(पिछले सप्ताह ही एक फेसबुक मित्र ने फ्रॉड की उपाधि दी और कारन था इस कार्यक्रम में विलम्ब होना).
वैसे 2009 तक की बहुत सु अच्छी यादें भी है,  और शायद आप को पता भी हो की पहले गाँव में शुभ सुरभि कल्याण संस्थान नाम से एक ngo चलता था, गाँव से चन्डा लेकर गाँव के बच्चो को मंच देने का काम हम सभी करते थे, इसी मंच से युवा श्री का सम्मान भी मिला था और बाद में संयोजक कहाने का मान भी(भले उम्र कम थी)..
उन्ही दिनों हमलोगों ने rti के तहत कुछ सुचना मांगी जिसको मिलने में 1 साल लगा, सुचना देरी से मिली इसलिए कोई पैसा नहीं देना परा पर हाँ सचिव को जुरमाना और निष्काशन झेलना परा था…खैर 6 साल बाद फिर से गाँव में हूँ और कोशिश है की एक मंच फिर से हो जहां आज के और आने वाले समय में बच्चों और युवाओं को मौका मिले..
पिछले दफा जो कुनबा बिखडा था उसे फिर से जोड़ सकूँ ये प्रयास भी होगा। वैसे तब जो हमारे मार्गदर्शक थे उनमे आज भी वही उत्साह है पर नए लोग उनको नहीं मिले और सृजनात्मक कार्य बिलकुल ठप हुआ.. पिछले सप्ताह जब मिला उनसे वो खुश थे, उम्मीद है मेरे इस प्रयास को वो(मेरे गुरुजन), अग्रज व् मित्र सराहेंगे….

खुश हूँ बिहार के सबसे बेहतर गाँव, खरौना में आकर।

धन्यवाद
सन्नी कुमार
(http://Kharauna.com)

More Than 200 Beneficiaries Enrolled Under NDLM

NDLM Program in Muzaffarpur (6)A total of 200+ beneficiaries have so far been enrolled for training in Musahari, Muzaffarpur, under Level 1 of National Digital Literacy Mission (NDLM) with support from the government. Trainings and registrations are going on and every day on an average 30 students are registering for Level 1 Training.

NDLM Program is a mass digital literacy scheme is being implemented in all districts/blocks across all the states of the country and aims to impart digital literacy to 52.5 lakh persons, one eligible member from each household, as well as Anganwadi, ASHA workers and ration dealers, so as to enable them to effectively participate in the democratic process and enhance their livelihood.

Friends From Muzaffarpur can join us to Make our city a Digital City and India, Digital India.
Thanks
For Future Institute
Sunny Kumar
9212155696

मुजफ्फरपुर में राष्ट्रिय डिजिटल कंप्यूटर साक्षरता मिशन कार्यक्रम हुआ शुरू

image

मित्रो, हमारे माननीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रिय डिजिटल साक्षरता मिशन कार्यक्रम, जिसके तहत हर परिवार को डिजिटल साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है, कार्यक्रम का आयोजन फ्यूचर इंस्टिट्यूट(FIMTS) और RGCSM के संयुक्त प्रयास से सृजन प्राइवेट आईटीआई, मुशहरी, मुजफ्फरपुर के प्रांगण में किया जा रहा है।
आप सभी मित्रों विशेषकर मुजफ्फरपुर के मित्रों से अनुरोध है की इस जानकारी को आप अपने आस पास के लोगों में बांटे और जो भी लोग कंप्यूटर की प्रारम्भिक ट्रेनिंग लेना चाहते हो वो लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकते है। कार्यक्रम में कोई भी डिजिटल निरक्षर भाग ले सकते है जिनकी उम्र 14 से 60 के बिच हो।
प्रारम्भिक चरण में हमलोग इस कार्यक्रम को सृजन प्राइवेट आईटीआई, मुसहरी थान के नजदीक शुरू कर रहे है और फिर मुजफ्फरपुर के विभिन्न गांव में इस कार्यक्रम को चलाया जायेगा। आप सब से सहयोग अपेक्षित है।
आओ भारत को डिजिटल भारत बनाएं
धन्यवाद
सन्नी कुमार
7079740347
नोट- अगर आप इस कार्यक्रम को अपने गाँव, कस्बा में शुरू करना चाहते हो या कंप्यूटर ट्रेनिंग, सॉफ्टवेयर सम्बंधित कोई सेवा, सुविधा, सलाह चाहिए हो तो आप मुझे संपर्क कर सकते है।

Blog at WordPress.com.

Up ↑