Doha (Two Liners)

Prasu-Kuchipudi (33)कहते है किसी के चले जाने से जिंदगी ख़त्म नहीं होती,
पर क्या साँसों का चलना भर ही जिंदगी है?

[Khate hai kisi ke chale jaane se jindagi khatm nahi hoti,
Par kya sanso ka chalna hi jindagi hai?]

इश्क दुआ है, इश्क नशा है,
इश्क है सांस और इश्क ही हवा है..
 
[Ishq duwaa hai, Ishq nashaa hai,
Ishq hai saans aur ishq hi hawaa hai…]

वो लोग, जो कल तक हमारे लिये दुआएं करते थे,
वही आज तुम्हें भुलाने की सलाह देते है..
[Wo log, Jo kal tak humaare liye duaayein karte the,
wahi aaj tumhein bhul jaane ki salaah dete hai..]

 

हर ख्वाब पूरा नहीं होता,
पर ख्वाब में कुछ भी अधुरा नहीं होता..
[Har khwab pura nahi hota,
par khwab mein kuchh bhi adhura nahi hota..]

मिले फिर वही जो कल भी मिले थे,
पर मिलें इस कदर कि वो बिलकुल नए थे..
[mile phir wahi jo kal bhi mile the,
par mile is kadar ki wo bilkul naye the..]

घुटता है दिल, कुछ कह भी नहीं पाता,
छोड़ गया मेरा कल, आज अब हंस भी नहीं पाता..
[ghutata hai dil, kuchh kah bhi nahi paata,
chhor gayaa mera kal, aaj ab hans bhi nahi paata]

क्या हस्ती है तुम्हारी..
मुहब्बत हम  कर नहीं सकते और नफरत तुम करने नहीं देती..
[Kya hasti hai tumhari..
Muhabbat hum kar nahin sakte aur nafrat tum karne nahin deti..]

अब और नहीं तड़पाओ,
अब और न हमको सताओ,
मै दूर तुमसे चला जाऊं,
आखिरी बार तो मिलने आओ.

[Ab aur nahin tadpaao,
ab aur na humko sataao,
mai door tumse chalaa jaaun,
aakhiri baar to milne aao]

-सन्नी कुमार
[एक निवेदन- आपको हमारी रचना कैसी लगी कमेंट करके हमें सूचित करें. धन्यवाद।]

तुम बस मेरा साथ दो ..

आओ तुम्हे आज ख्वाबों की दुनिया में लिए चलता हूँ …Dreaming Together

जो जवाब हाँ है तो अपना ये हाथ दे दो,
तुम बस मेरा साथ दे दो,
चलो चलते है उस दुनिया में,
जहाँ बस प्यार ही प्यार है..

तुम कर लो भरोसा हमपे,
अपनी आँखों को अब आराम दो,
अपने सपनो को उड़ान दो,
लिए चलता हूँ अपनी दुनिया में,
तुम बस मेरा साथ दो ..

ख़ुशी और गम को छोड़ यहीं,
रुसवाई रंजिश को छोड़ यही,
आ जाओ मेरी दुनिया में,
जहाँ मैं बस तुम्हे अपना प्यार दूँ..

सुनी बहुत इस दुनिया की अबतक,
अब थोड़ी अपने दिल कि सुन लो,
जो भी है ख्वाहिश तुम्हारे,
आज उनको पूरी कर लो।।

-सन्नी कुमार
[एक निवेदन- आपको हमारी रचना कैसी लगी, कमेंट करके हमें सूचित करें. धन्यवाद।]

ये मेरा दिल, मेरी दुनिया चाहे..

इस दिल में सिर्फ तुम हो,
मेरी हर ख़ुशी का राज़ तुम हो,lmnu
ये मै और मेरा रब जाने।
हर पल साथ तुम्हारे मै,
ख्वाहिश अपना बना लू मै,
ये मेरा दिल, मेरी दुनिया चाहे।

आज एक और दिसम्बर बीत गया..

दिन बदलते-बदलते,
अब ये बरस भी बदल गया।
धीरे धीरे ही सही,
ये मंजर सारा बदल गया।

द्रुत रफ़्तार से बढती जिंदगी,
उस मोड़ से आगे निकल गयी,
जहाँ दोस्तों का निर्मोह साथ था,
वो मोड़ अब पीछे छुट गया।

एक मयूरी जहाँ मिलती थी,
जहां छोटे बच्चो संग मस्ती किया करते थे,
अपने धुन में खो खुद की करना,
वो ज़माना अब पीछे छुट गया।।

जिंदगी मुझे मिली थी दिसम्बर में,
आज एक और दिसम्बर बीत गया।

ये सर्द सुबह है धुंध भरा…

Related imageये सर्द सुबह है धुंध भरा,
सबकुछ मानो जमा परा,
धुंध ने धरती को आकाश बना,
चहुओर बादल है भरा,
इन बादलो में देख पाना,
था घर से निकलते वक़्त का भूल मेरा।

इस सर्द की कठुरता का,
खैर मुझे कोई मलाल नहीं,
इन बादलों के पार नयी दुनिया है,
दिल को ये विश्वास है,
मेरा है वो कर रही इन्तेजार,
उससे मेरी ये आस है।

उसी दुनिया से मिलने की ख्वाहिश,
इन बादलों में लेके आयी है,
बढ़ रहा मंजिल की और,
उम्मीदे के पर लिए हुए,
अगले पल में ही मिल जाएगी वो,
ऐसी ही कुछ हसरत लिए हुए।

इन रास्तो से पहले भी गुजरा हूँ,
मै हजारों बार,
पर धुंध से ऐसी सजावट,
देखी है पहली बार।
नयी दुनिया की राह बादलों से, सोचा था,
आज हो रहा ऐतबार।

वो रोज के मिलने वाले आज,
इन बादलों में दिखे नहीं,
चिड़ियों के चहकने की आवाज,
आज हमने सूनी नहीं,
मैं अकेला इस वीरान सड़क पे,
कोई साथी पथिक दिखा नहीं।

“है इतनी ठण्ड तुम कहाँ जा रहे हो बेटा”,
घर से निकलते वक़्त माँ ने यही पूछा था,
उनसे बचने के लिए,
“गुरूजी ने बुलाया है” उनको यही बताया था,
हाँ था ये गलत पर क्या करें,
ये सर्द कठोर इसको भी,
आज ही एकदम से आना था,
मैं कैसे कह पाता माँ से,
इस शीतलहर में मै वादा निभाने जा रहा।

निकल चूका हूँ घर से अब मैं,
ख्वाबों की और मै बढ़ रहा।
मिल जायेंगी अगले मोर खड़ी वो,
ये सोच के मै मुस्का रहा।
-सन्नी कुमार

मेरा ख्वाब हो तुम

Tum Hoतुम कौन हो …?

तुम जरूरत हो, ख्वाहिश हो, आदत हो या हो कोई कमजोरी,
जो भी हो इस बदले अंदाज़ का राज हो तुम,
इस मुस्कान के पीछे नाम हो तुम,
मेरा इंतज़ार मेरा ख्वाब हो तुम।।

तुम वो किताब हो जिसे सीने से लगा, बंद आँखों से मै पढता हूँ ,
तुम वो आवाज़ हो जिसको अपनी धड़कन में मै अब सुनता हूँ,
तुम्हारी बेकरारी को इन साँसों में महसूस करता हूँ,
तुम आँखों में हो और फिर भी अपने हर पल में तुम्हें दूंढ़ता हूँ …

मेरी उलझन को जो सुलझाये वो डोर हो तुम,
मेरे शब्द मेरे बोल हो तुम,
मुझे नहीं पता कि कैसी आदत कैसी जरूरत हो तुम,
मै खुश हूँ की मेरी सिर्फ मेरी हो तुम।।

-सन्नी कुमार

चाहत..

u r d 1मेरी चाहत आज उड़ने को तैयार है,
कि उसके पंखो को आज,  मै जान दूं।
उसकी नजरो में दुनिया अब और भी हसीन हो,
कि इस दुनिया को आज, मै संवार दूँ।
वो भोली, भूली है सबकुछ मेरे प्यार में,
कि उसके सारे सपने आज, मै जमीं पे उतार दूँ।।

अधुरा था अब तक मै उसके बिना,
ख्वाहिश अब हर लम्हें में उसके साथ रहे।
न गुजरे मेरा दिन उसके बिना,
चाहत उसका मुझमें गुलज़ार रहे।
न भाये आँखों को कुछ भी उस हूर के बिना,
हसरत, जानेबहार इन आँखों में रहे।।

-सन्नी कुमार

ये दिल मुझसे कहता है..

Nashaa teri aanko ka

अपने धुंधले ख्वाबों को,
अपने उलझे सवालों को,
बाँट लूँ तुमसे दिल कहता है..
अपने दिल की हसरत को,
ख्वाबों के इस जन्नत को,
बाँट लूँ तुमसे दिल कहता है..

मेरा जो भी मुझमें है,
ख्वाब तेरा ही उनमें है,
हर शब्द में जिक्र तुम्हारा है,
आँखों में ख्वाब तुम्हारा है,
बतला दू मै सबकुछ आज,
ये दिल मुझसे कहता है..

इस चेहरे की मुस्कान तुमसे है,
और चैन का कारण भी तुम हो..
हर ख्वाहिश में चाह तुम्हारी है,
जीने का अरमान भी तुम ही हो,
बतला दू मै सबकुछ आज,
ये दिल मुझसे कहता है..

तेरी निगाहों में बसने की,
होठों पे तेरे रहने की,
इस दिल की बस ये चाहत है..
तुमसे तुमको मांग लूँ मै,
जी लूं अब सपने साथ तेरे,
ये दिल मुझसे कहता है..

तुम्हे चुरा लूँ दुनिया से,
मै, सैर करा लाऊं ख़्वाबों की,
ये दिल मुझसे कहता है..
मेरे दिल में जो तस्वीर बसी है,
मिलवाऊं मै उससे आज,
ये दिल मुझसे कहता है..

अपने धुंधले ख्वाबों को,
अपने उलझे सवालों को,
बाँट लूँ तुमसे दिल कहता है..
अपने दिल की हसरत को,
ख्वाबों के इस जन्नत को,
बाँट लूँ तुमसे दिल कहता है..

-सन्नी कुमार

मेरी छोटी सी खता से..

मेरी छोटी सी खता से, खफ़ा हो गये तुम।
इतने रुठे की दुर हो गये तुम।
तेरे युं बिछरने का इतना है मुझे गम
कि चाह कर भी आँसुओं को रोक न सकेंगे हम।
जितना चाहा भुलाना तुम्हे,
उतना ही याद आये तुम।
सोचा तुमसे दूर होना,
पर ये न कर सकेंगे हम।
अब भी दिल मेरा ये मानने को तैयार नहीं,
कि मेरी छोटी सी खता खफ़ा हो गये तुम
ऎ दोस्त मेरी जिन्दगी,
तुमसे ही सजी है।
मेरी सारी खुशी,
तुमसे ही जुरी है।
तुम जो नहीं यहाँ,
मेरी दुनिया ही नहीं है।

– सन्नी कुमार

वो जिंदगी तुम हो

Swwweetttiiieeee
Swwweetttiiieeee

बंद आँखों से जिसे पढता हूँ वो किताब तुम हो,
होठो पे हरवक्त जो फबता है वो ग़ज़ल खास तुम हो,
हर घडी जिसे सुनता हूँ, वो लाजवाब धुन तुम हो,
जिसके हसरत में मै जगता हूँ, जिसके ख्वाब को सोता हूँ,
वो जिंदगी तुम हो, वो बंदगी तुम हो।

-सन्नी कुमार

Blog at WordPress.com.

Up ↑