बिहार दिवस की बधाई

बिहारी हूँ,
मेहनत करता हूँ, पर पंजाब में,
फैक्ट्री लगाता हूँ, पर मौरीसस में,
आईएएस, आईपीएस, नेता खूब बनता हूँ,
और जब शांति से जीना हो तो दिल्ली, बंगलौर, मुंबई शिफ्ट करता हूँ..

बिहारी हूँ,
हर साल छठ में अपने घरवालों से मिलने आता हूँ,
उनको मुंबई, गुजरात, दिल्ली की समृद्धि सुनाता हूँ,
मिलता हूँ बिछड़ो से, कोसता हूँ नेताओं को,
फिर छुट्टी ख़तम, ट्रेनों में ठूस-ठूसा कर प्रदेश लौट जाता हूँ..

बिहारी हूँ,
बुद्ध, महावीर, जानकी से लेकर
चाणक्य, मौर्य, अशोक आर्यभट तक पे इतराता हूँ..
पिछड़ गया हूँ प्रकृति पथ पर,
पर राजेन्द्र, दिनकर, जयप्रकाश की बातों से खुद को खूब लुभाता हूँ..

बिहारी हूँ,
पढ़ लिख कर बिहार छोड़ पलायन का रास्ता चुनता हूँ,
राजनीती भी समझता हूँ पर मैं परदेशी वोट गिरा नही पाता हूँ,
ठगा जा रहा हूँ वर्षों से फिर भी जाति मोह से उपर नही उठ पाता हूँ,
खुद कुछ खास कर नही पाया सो अब नेताओं को दोषी बताता हूँ…

बिहारी हूँ,
मैं इतिहास, भविष्य के मध्य वर्तमान को क्यूँ बुझ नहीं पाता हूँ?

–सन्नी कुमार

आप सब को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय बिहार, जय भारत।

13 thoughts on “बिहार दिवस की बधाई

Add yours

  1. बेहतरीन!!
    मेरी इच्छा है कि आप भी मेरे ब्लॉग से जुड़े, आप निश्चित ही मेरे रचनाओं को पसंद करेंगे।
    प्रणाम

  2. वाह।खूबसूरत।
    मैं बिहारी हूँ और गर्व है कि मैं बिहारी हूँ।👌👌👌

        1. मैं मुजफ्फरपुर से हूँ भैया और पिछले दो साल से G D Goenka Gaya में कार्यरत हूँ, कम्प्यूटर शिक्षक के रूप में।

Leave a reply to Kumar Sonal Cancel reply

Blog at WordPress.com.

Up ↑