मित्रो, हमारे माननीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा शुरू किया गया राष्ट्रिय डिजिटल साक्षरता मिशन कार्यक्रम, जिसके तहत हर परिवार को डिजिटल साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है, कार्यक्रम का आयोजन फ्यूचर इंस्टिट्यूट(FIMTS) और RGCSM के संयुक्त प्रयास से सृजन प्राइवेट आईटीआई, मुशहरी, मुजफ्फरपुर के प्रांगण में किया जा रहा है।
आप सभी मित्रों विशेषकर मुजफ्फरपुर के मित्रों से अनुरोध है की इस जानकारी को आप अपने आस पास के लोगों में बांटे और जो भी लोग कंप्यूटर की प्रारम्भिक ट्रेनिंग लेना चाहते हो वो लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकते है। कार्यक्रम में कोई भी डिजिटल निरक्षर भाग ले सकते है जिनकी उम्र 14 से 60 के बिच हो।
प्रारम्भिक चरण में हमलोग इस कार्यक्रम को सृजन प्राइवेट आईटीआई, मुसहरी थान के नजदीक शुरू कर रहे है और फिर मुजफ्फरपुर के विभिन्न गांव में इस कार्यक्रम को चलाया जायेगा। आप सब से सहयोग अपेक्षित है।
आओ भारत को डिजिटल भारत बनाएं
धन्यवाद
सन्नी कुमार
7079740347
नोट- अगर आप इस कार्यक्रम को अपने गाँव, कस्बा में शुरू करना चाहते हो या कंप्यूटर ट्रेनिंग, सॉफ्टवेयर सम्बंधित कोई सेवा, सुविधा, सलाह चाहिए हो तो आप मुझे संपर्क कर सकते है।
Recent Comments