इस मुल्क की किस्मत में आतंकी पड़ोसी है और मंदबुद्धि परिवार के लोग है जो इन आतंकियों का जाने अनजाने में समर्थन कर रहे। आज अभिनन्दन रिहा हो रहे है हम सब खुश है पर जो लोग उरी मे, पुलवामा में शहीद हुए वो अब लौट नहीं सकते क्योंकि पाकिस्तान के पाले कुत्ते जिनको जिहाद दिखता है हर आतंकी दहशत में, ने हमारे मुल्क के निर्दोषों को न केवल क्षति पहुंचाया बल्की इन दहशतगर्दों के बचाव में आज पाकिस्तान की सेना भरतीय सेना को चुनौती दे रही है जो शर्मनाक है और साबित करता है कि पाकिस्तान आर्मी भी आतंकियों से भरा हुआ है।
आज सोशल मीडिया में जो लोग इमरान के गुणगान कर रहे है क्या वही लोग उस दोहरे चरित्र वाले आतंकी पोषक PM से अजहर मसूद, हफ़ीज सईद की वापसी मांग सकते? मत भूलिए अभिनन्दन को लौटाना उसकी मजबूरी है वरना जिस जाहिल मुल्क ने कुलभूषण को बंदी रखा है वह इतने नाजुक माहौल में अभिनन्दन को कैसे छोड़ता? आज पीस गेस्चर की नौटंकी करने वाले पाकिस्तान और उसके समर्थक का विरोध तबतक जारी रहे जब तक वह अपने मिट्टी में आतंक को पोषता है.. हमें आज एक साथ हमारे तीनों सेनाओं को, मजबूत सरकार को और विश्व की बड़ी शक्तियों का भी आभार करना चाहिए और एक सशक्त नागरिक बनना चाहिए…क्योंकि मुल्क हमसे ही है, जय हिंद, जय अभिनन्दन!
Recent Comments