लालूजी और नितीश जी भी स्वास्थ्य, शिक्षित, विकसित और खुशहाल बिहार के लिए वोट मांग रहे है smile emoticon हम जनता क्या जान सकते है की ये शिक्षित और स्वस्थ्य समाज के लिए कितने साल अभी और लगेंगे? पिछले २५ सालो से आप दोनों ने ही राज किया है और अब भी अगर बिहार सबसे पीछे की कतार में है तो एके बार बताइए की अभी और कितना वक़्त दे आप दोनों को काहे की हमलोग बार बार चुनाव प्रचार का चें चें पों पों नही कारखानों की सायरन सुनना चाहते है तो बोलिए एके बार की अभी और कितना दिन के लिए चुन दे?…काहे बार बार चुनाव में रुपया बहाइयेग, विकसित बिहार के लिए चुनाव नही शिक्षा और रोजगार चाहिए….तो बोलिए…
वैसे बिहारी को बीमारी का दर्जा दिलवाने वाले आप जो मसीहा बने घूमते है आपको याद तो है न की इस देश के न्याय व्यवस्था ने आपके चुनाव लड़ने पर प्रतिबन्ध लगाया हुआ है और हमारा लोकप्रिय नेता सुशाशन बाबु उर्फ़ निकू अपने इर्ष्या के कारण पुरे बिहार के विकाश का गला घोंट रहा है, अबकी चुनाव हमें यह बतायेगा की बिहारी आगे बढ़ना चाहते है या लालू को चुन बकलोल और बीमारी का टैग वापिस से पाना चाहते है…..??
#BiharElection2015
#Bihar_Election
Feedback Please :)